इंदौर के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला की बस ने मचाया तांडव, बाणेश्वरी ट्रैवल्स ने परिवार को रौंदा, 3 लोगों की मौत

By Ashish Meena
September 18, 2025

Baneshwari Travels Bus : इंदौर के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रैवल्स की बस ने एक बार फिर तांडव मचाते हुए 3 लोगों की जान ले ली। शुरुआती खबरों के अनुसार, बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से संचालित होने वाली बस एमपी 09 एफए 6390 ने बस को तेजी से दौड़ाते हुए एक बाइक सवार परिवार की जान ले ली, जिसमें 2 पुरुष और एक महिला शामिल है।

वहीं एक बच्चा भी अरबिंदो हॉस्पिटल के आईसीयू में गंभीर है। यात्रियों ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए बस बहुत तेजी से दौड़ा रहा था। यह हादसा इंदौर से उज्जैन के बीच सांवेर क्षेत्र में हुआ है। बस की स्पीड को लेकर यात्रियों और बस ड्राइवर के बीच विवाद भी हुआ था। यह पहली बार नहीं है कि बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने यूं आतंक मचाया हो। आए दिन इससे जुड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सुर्खियों में रहती आई।

पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है। हादसे के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे। उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस मार्ग पर एक भाजपा विधायक और कई नेताओं और पार्षदों की उपनगरीय बसें चलती हैं। बस चालक सवारियां पहले पकड़ने के चक्कर में रेस लगाते हैं।

इस कारण अक्सर हादसे होते हैं। पिछले साल बाणगंगा मार्ग पर एक क्रेन ने चार लोगों की जान ले ली थी। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड बनाने का काम भी चल रहा है। कई जगहों पर एक ही लेन में दोनों तरफ का ट्रैफिक चल रहा है। इस कारण हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। बाणेश्वरी लिखे वाहन भाजपा नेता व समर्थकों के बताए जाते हैं। इन वाहनों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena