इंदौर: भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, हार्टअटैक से हुई मौत, CM मोहन यादव समेत कई नेताओं ने जताया दुख

By Ashish Meena
सितम्बर 29, 2025

Indore News : बीजेपी इंदौर के सिंधी समाज के नेता अशोक खुबानी का देर रात निधन हो गया। वह करीब 55 साल के थे। वह इंदौर बीजेपी नगर कार्यकारिणी समिति में नगर मंत्री भी रह चुके थे और मंडल अध्यक्ष पद पर भी रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत सभी बीजेपी नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में था और उनकी बेटी अहमदाबाद में जॉब कर रही थी, जो अब इंदौर आ चुकी है।

तबीयत बिगड़ने पर ले गए अस्पताल
खुबानी का पहले भी बायपास सर्जरी हो चुका था और एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। शनिवार शाम को पेट की समस्या होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीजेपी नेता जेपी मूलचंदानी ने बताया कि रात को ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना से सिंधी समाज में शोक की लहर है।

बातचीत में काफी मृदुभाषी रहे खुबानी
खुबानी कंस्ट्रक्शन का भी काम करते थे। वह वर्तमान में विधानसभा चार की विधायक मालिनी गौड़ के करीबी थे, और पूर्व में वह कैलाश विजयवर्गीय गुट से भी जुड़े हुए थे। उनका व्यवहार मृदुभाषी था, और वह सभी से नरम और खुशमिजाजी से बात करने के लिए जाने जाते थे।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»