इंदौर का नवलखा बस स्टैंड हुआ शिफ्ट, अब यहां से मिलेगी बसें

By Ashish Meena
September 23, 2025

Indore News : इंदौर में अब अगर आपको हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल या नेमावार शहरों के लिए जाना है तो आपको बसें इंटर स्टेट बस टर्मिनल यानि ISBT से पकड़नी होगी, क्योंकि इंदौर के नवलखा बस स्टैंड को शहर में नायता मुंडला में बने ISBT बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया है. जिसकी शुरुआत सोमवार से हो गई है, यानि अब आपको नवलखा बस स्टैंड नहीं जाना है बल्कि सीधे ISBT बस स्टैंड पहुंचना है, जहां से आपको बस सुविधा मिलेगी. बता दें कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला पहले ही लिया गया था, लेकिन अब सोमवार से यह पूरी तरह से शहर में लागू हो गया है, जहां नवलखा बस स्टैंड से अब बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.

इंदौर कलेक्टर ने लिया फैसला
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले इंदौर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी, जिसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए इंदौर के नवलखा बस स्टैंड को जल्द से जल्द नायता मुंडला शिफ्ट करने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद आरटीओं ने इस पर काम शुरू कर दिया था. आरटीओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आईएसबीटी बस स्टैंड से हर दिन 80 बसों का और संचालन शुरू किया गया है.

इंदौर से हरदा, नेमावर, नर्मदापुरम और बैतूल जाने के लिए यहां से बसें शुरू की गई हैं. दरअसल, इस नए बस स्टैंड में कई सुविधाएं मिलेगी, जहां यात्रियों को शानदार वेटिंग एरिया, आधुनिक टर्मिनल पर पार्किंग, टिकट काउंटर, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं मिलेगी. ऐसे में अब शहर में आने वाले यात्रियों को यही से बसें मिलेगी.

ट्रैफिक लोड कम होगा
दरअसल, बताया जा रहा है कि नवलखा बस स्टैंड शहर के अंदर था, ऐसे में यहां पहुंचने में समय लगता था, जबकि यहां से निकलने वाली बसों की वजह से शहर का ट्रैफिक भी बिगड़ता था, ऐसे में भीड़भाड़ वाले नवलखा इलाके में अब ट्रैफिक का लोड कम होगा, प्रशासन का कहना है कि इस फैसले न केवल इंदौर के लोगों को बल्कि शहर में यात्रियों को भी फायदा मिलेगा, आईएसबीटी से बसों की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena