Salman Lala : इंदौर का रहने वाला सलमान लाला का शव रविवार को सीहोर में इंदौर-भोपाल रोड पर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में मिला। उस पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास सहित 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक, सलमान लाला एमडी ड्रग मामले में फरार चल रहा था। उसके बारे में क्राइम ब्रांच को कई दिनों से सूचना मिल रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि वह जमानत के बाद अपने भाई को लेने स्कॉर्पियो से सागर पहुंचा है।
क्राइम ब्रांच की टीम जेल से ही उसके पीछे थी। रात करीब 2 बजे इंदौर-सीहोर हाईवे पर एक तालाब के पास सलमान ने पेशाब करने के लिए अपनी स्कॉर्पियो रुकवाई। तभी पुलिस के निजी वाहन से सिपाही उसे पकड़ने उतरे, तो सलमान ने सिपाहियों को देखकर अंधेरे में छलांग लगा दी।
सलमान लाला को दो दिन तक स्थानीय पुलिस तालाब और उसके आसपास तलाशती रही। पुलिस को लगा कि वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। लेकिन रविवार दोपहर उसका शव पानी में तैरता हुआ ऊपर आ गया। सलमान के लापता होने के बाद उसके परिचित मीडिया में उसकी जानकारी तलाश रहे थे, जबकि क्राइम ब्रांच के अफसर उसके फरार होने की आशंका जता रहे थे।
खजराना में एसआई पर तान दी थी पिस्टल
सलमान लाला पुलिस पर हमला करने में पीछे नहीं हटता था। वह पुलिसकर्मियों पर कई बार हमला कर चुका था। कुछ समय पहले खजराना में उसने क्राइम ब्रांच के एसआई पर पिस्टल तान दी थी। इसके बाद सलमान की जमकर पिटाई हुई थी। क्राइम ब्रांच के सिपाहियों को डर था कि आगे जाकर यदि सलमान की कार रोकेंगे तो वह गोली चला देगा। उनके पास पुख्ता जानकारी थी कि उसकी स्कॉर्पियो में अवैध हथियार हैं।
दुर्लभ कश्यप जैसी थी सलमान लाला की शोहरत
सलमान लाला की शोहरत उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप जैसी थी। उसकी करीब 2 दर्जन इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी उसके परिचित युवक-युवती चला रहे थे। इनमें वह सलमान को गैंगस्टर बताने के साथ ही उसके कई वीडियो पुलिस कस्टडी के डालते थे। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो साल पहले कार्रवाई की थी, जिसमें सलमान के साथियों को पकड़कर उसकी कई फर्जी आईडी डिलीट कराई गई थीं।
एमआईजी इलाके में युवक को बेरहमी से पीटा था
सलमान लाला ने डेढ़ साल पहले एमआईजी इलाके में एक युवक को नग्न कर बुरी तरह पीटा था। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कार्रवाई की थी। सलमान कई युवकों के साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाता और उन्हें सोशल मीडिया पर डालता था, ताकि लोगों में उसका डर बना रहे।