RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 के लिए टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी गई है। रजत का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए कमाल का रहा है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचाया था। रजत ने पिछले सीजन खेले 15 मैचों में 177 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 395 रन ठोके थे।
रजत बने आरसीबी के नए कप्तान
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने आईपीएल 2025 के लिए टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी है। माना जा रहा था कि आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली को दी जा सकती है। हालांकि, विराट के कैप्टेंसी में दिलचस्पी नहीं दिखाने के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी सीजन के लिए रजत को कप्तान बनाने का फैसला किया है। रजत के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव मौजूद है। उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचाया था।
रजत का आईपीएल करियर
रजत ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2021 में किया था। रजत इंडियन प्रीमियर लीग का अपना पहला सीजन आरसीबी की ओर से ही खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद वह आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, 2022 में ही लुवनिथ सिसौदिया के चोटिल होने पर रजत की फिट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में एंट्री हुई और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एलिमिनेटर मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, इंजरी के चलते वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके। 2024 में उन्होंने अपने बल्ले से फिर धमाल मचाया और 177 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 395 रन जड़े। इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रजत को आरसीबी ने रिटेन करने का फैसला किया।