MP कांग्रेस के पूर्व विधायक की कंपनी पर IT का छापा, बाराती बनकर 50 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी

By Ashish Meena
दिसम्बर 10, 2025

MP IT Raid : मध्य प्रदेश के छतरपुर में इनकम टैक्स ने पूर्व कांग्रेस विधायक की कंपनी पर छापामार कार्रवाई की है। आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन की कंपनी ‘खजुराहो मिनरल्स’ पर टीम ने बाराती बनकर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया।

आयकर अधिकारी ढढारी स्थित मुख्य फैक्ट्री और रामनपुरा रोड़ गिट्टी फैक्ट्री से कंपनी से जुड़ी कई खदानों पर एक साथ पहुंचे। 50 से ज्यादा गाड़ियों में शादी का स्टीकर लगाकर अफसर पहुंचे और फैक्ट्री को घेरकर दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की। खनन स्थलों पर कर्मचारियों और स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है।

Also Read – मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर चलेगा केस, कोर्ट ने लिया संज्ञान, लड़कियों पर की थी अभद्र टिप्पणी

बता दें कि खजुराहो मिनरल्स खनन क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है। यही कारण है कि विभाग की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात कर कार्रवाई की जा रही है। इनकम टैक्स ने किस शिकायत या इनपुट पर छापा मारा है, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है।

आयकर विभाग की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक ने ऋषिकेश में अपनी बेटी की यूपी के कानपुर से बीजेपी सांसद के बेटे के साथ शाही शादी की थी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।