खातेगांव: तालाब में गिरी कार, जान बचाने गाड़ी से कूदी महिला
By Ashish Meena
फ़रवरी 18, 2025
Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक कार लुढ़कते हुए तालाब में जा गिरी। ग्राम सिराल्या के राठौर परिवार की कार (MP 09 DW 1263) बस स्टैंड स्थित एक निजी अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर के पास पार्किंग में खड़ी थी।
परिवार एक गर्भवती महिला की सोनोग्राफी के लिए आया था। पिछली सीट पर बैठी एक महिला को छोड़कर अन्य सभी कार से उतर चुके थे।तभी अचानक कार धीरे-धीरे तालाब की तरफ लुढ़कने लगी।
Also Read – पति के शव के साथ 3 दिन तक सोती रही पत्नी, मौत से थी बेखबर, बोली- लगा सो रहे हैं
महिला भी स्थिति को भांपते हुए कार से उतर गई। परिवार का कहना है कि कार में हैंड ब्रेक लगा हुआ था, फिर भी यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।
क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने यह कार दीपावली पर ही खरीदी थी। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
