खातेगांव: हरणगांव लाउडस्पीकर विवाद में नया मोड़, सरपंच ने मुस्लिम समुदाय से मांगी माफी, कहा- आगे से ऐसी गलती नहीं होगी
By Ashish Meena
September 23, 2025
Khategaon Harangaon : खातेगांव तहसील के हरणगांव में मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद एक नए मोड़ पर पहुँच गया है। गाँव की पंचायत द्वारा मस्जिद का लाउडस्पीकर बंद करने का नोटिस जारी होने के बाद, अब ग्राम पंचायत के सरपंच रावी रवि अग्रवाल ने मुस्लिम समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
क्या था विवाद का कारण?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब हरणगांव की ग्राम पंचायत ने 16 सितंबर को एक नोटिस जारी कर मस्जिद में लाउडस्पीकर बंद करने का आदेश दिया। इस नोटिस के जवाब में, मुस्लिम समाज ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसके बाद, गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खातेगांव तहसीलदार अवधेश यादव को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के पास किसी भी धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर बंद कराने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए पंचायत के इस कदम को सीधे तौर पर कानूनी निर्देशों का उल्लंघन बताया।
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DO8l_rNCKpI/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MTB2ZmlzMTVhb2k2
शांति भंग करने का आरोप और पुलिस कार्रवाई की मांग
मुस्लिम समाज ने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर गाँव की शांति व्यवस्था भंग करने और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इन दोनों पर तुरंत प्रकरण दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में यह आशंका भी जताई गई थी कि अगर ऐसे नोटिस और धमकियों को नहीं रोका गया तो गाँव में बड़ा धार्मिक विवाद भड़क सकता है।
समुदाय ने यह भी बताया कि हरणगांव में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग लंबे समय से सौहार्दपूर्वक रहते आए हैं और एक-दूसरे के त्योहारों में खुशी-खुशी शामिल होते हैं। कुछ लोग जानबूझकर इस सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
सरपंच ने मांगी माफी, गलती स्वीकार की
मंगलवार को सरपंच रावी रवि अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय से माफी मांगते दिख रहे हैं। वीडियो में सरपंच ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, “ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद मैंने नोटिस जारी किया था, लेकिन मुझे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का लिखना था। गलती से मैंने ‘लाउडस्पीकर बंद करने’ का लिख दिया। मैं इस गलती के लिए सभी मुस्लिम भाइयों से माफी चाहता हूँ।” आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।
