खातेगांव: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर खास पहल; भाजपा नेता संतोष मीणा ने किया वृक्षारोपण, PM मोदी को बताया ‘आधुनिक भारत का निर्माता’

By Ashish Meena
September 18, 2025

Santosh Meena : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर, देश भर में जहाँ एक ओर बधाई संदेशों का ताँता लगा रहा, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा ही संगठन’ के संकल्प को ज़मीन पर उतारा। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता संतोष मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एक अनूठी पहल की।

कुण्डगांव में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
भाजपा नेता संतोष मीणा ने नेमावर मंडल के कुण्डगांव में कई समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस दौरान केवल सजावटी पौधे नहीं, बल्कि आम, अमरूद और पीपल के पेड़ लगाए गए जो पर्यावरण और समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। यह पहल केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी के पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को दर्शाती है।

संतोष मीणा ने PM मोदी को बताया ‘आधुनिक भारत का निर्माता’
इस अवसर पर संतोष मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। निरन्तर कर्म ही प्रधानमंत्री जी का धर्म है। उनके जन्मदिन पर देशभर में सेवा के अनेक कार्य हो रहे हैं।”

संतोष मीणा ने आगे कहा कि उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में, आज ग्राम कुण्डगांव में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह पर्यावरण सेवा का कार्य किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शतायु होने और राष्ट्र को निरंतर नेतृत्व प्रदान करते रहने की कामना की।

क्यों ज़रूरी है यह पहल?
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर इस तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन यह संदेश देता है कि उत्सव का अर्थ केवल जश्न मनाना नहीं है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारियों को निभाना भी है। यह कदम मध्य प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में योगदान देने वाला है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena