खातेगांव ब्रेकिंग: संतोष मीणा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए प्रदेश संगठन मंत्री, नियुक्ति पत्र जारी

By Ashish Meena
अक्टूबर 9, 2024

Khategaon Santosh Meena : देवास जिले की खातेगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के लिए पिछले कई वर्षों से अपना कार्य करने वाले संतोष मीणा लगातार प्रदेश भर में सक्रिय नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले संतोष मीणा की सक्रियता को देखते हुए पिछड़ा वर्ग महापंचायत द्वारा उन्हें देवास जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था और अब उन्हें प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया है।

संतोष मीणा "भाजपा नेता"

देवास जिला अध्यक्ष पद से सीधे प्रदेश संगठन मंत्री तक पहुंचकर संतोष मीणा ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार भोपाल तक चक्कर लगाने वाले संतोष मीणा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्हें पिछड़ा वर्ग महापंचायत का प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा की तरफ से नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया गया कि संतोष मीणा को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्ति किया जाता है।

पिछड़ा वर्ग महापंचायत मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय एकता (Rashtiyaekta.com) से बात करते हुए बताया कि संतोष मीणा के काम को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है ,पहले उन्हें देवास जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन वह प्रदेश भर में काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं इसको देखते हुए उन्हें प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।