खातेगांव: कई गांवों में किसानों को नहीं मिली फसल बीमा की राशि, भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी
By Ashish Meena
अगस्त 20, 2025
Khategaon News : देवास जिले की खातेगांव तहसील के कई गांवों में फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. भारतीय किसान संघ (भाकिसं) की हरणगांव इकाई ने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
इस ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत हरणगांव, बंडी, पलासी और देवला सहित कई गांवों में साल 2023-24 में खरीफ और रबी की फसलें प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हो गई थीं. अन्य जगहों पर किसानों को बीमा राशि मिल चुकी है, लेकिन इन गांवों को छोड़ दिया गया है. इसके अलावा, कई किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि भी नहीं मिल पा रही है.
भाकिसं की मांग
भाकिसं ने चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के भीतर किसानों के बैंक खातों में नुकसानी के हिसाब से बीमा राशि नहीं डाली गई, तो वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे.
