Kathegaon MLA Ashish Sharma : बुधवार देर शाम को नई दिल्ली में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर शाह को बधाई दी और क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान विधायक शर्मा ने क्षेत्र की धार्मिक विरासत के प्रतीक मां नर्मदा और बाबा सिद्धनाथ जी का चित्र भेंट किया। विधायक ने हरणगांव में केंद्रीय सहकारी बैंक की नई शाखा की स्वीकृति के लिए गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया और मां नर्मदा के नाभिस्थल के विकास का प्रस्ताव रखा।
Also Read – मध्यप्रदेश में नशेड़ियों के हौसले बुलंद, पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, चौकी प्रभारी घायल
साथ ही इंदौर-बुधनी रेल परियोजना से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का मुद्दा भी उठाया। विधायक शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की और गृह मंत्री से क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।