Khategaon News: संदलपुर-खातेगांव के बीच भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल

By Ashish Meena
नवम्बर 27, 2025

Khategaon News : इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदलपुर और खातेगांव (Khategaon News) के बीच एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पांच वर्षीय पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी मोटरसाइकिल की सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर से सीधी भिड़ंत हो गई।

सोनखेड़ी से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक की पहचान रमेश रंगलाल कोरकू (60) के रूप में हुई है, जो खंडवा जिले की हरसूद तहसील के हरिपुरा निवासी थे। रमेश अपनी पत्नी बसकर बाई (58) और पोते राज (5) के साथ कन्नौद के पास सोनखेड़ी में एक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे।

Also Read – मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए 4 बड़े फैसले, रेल परियोजनाओं को भी मिली मंजूरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दाना बाबा से थोड़ा आगे बढ़ते ही उनकी बाइक (क्रमांक MP 47 ZB 1462) की सामने से आ रहे टैंकर (क्रमांक RJ 09 CA 0871) से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमेश कोरकू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल दादी-पोता रेफर
इस हादसे में रमेश की पत्नी बसकर बाई को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, और पोता राज भी घायल हुआ। स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

खातेगांव में प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने बसकर बाई और मासूम पोते की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देर शाम जिला अस्पताल हरदा रेफर कर दिया। परिजन भी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद रमेश कोरकू के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

टैंकर चालक पर मामला दर्ज
पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टैंकर को जब्त कर खातेगांव पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया गया है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»