Khategaon News: खातेगांव में जली हालत में मिला 15 वर्षीय नाबालिग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या?

By Ashish Meena
जनवरी 13, 2026

Khategaon News: देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र (Khategaon News) में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ट्रेचिंग ग्राउंड के पास एक निर्माणाधीन कॉलोनी के समीप 15 वर्षीय किशोरी का शव जली हुई अवस्था में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मजदूर परिवार की बेटी थी मृतका

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान निशा बारेला (15), पिता कैलाश बारेला के रूप में हुई है। निशा का परिवार मूल रूप से खरगोन जिले के कसरावद का रहने वाला है और रोजी-रोटी की तलाश में खातेगांव (Khategaon News) मजदूरी करने आया था। यहाँ एक निर्माणाधीन कॉलोनी में करीब 20-25 मजदूर परिवार अस्थायी रूप से रह रहे हैं। निशा यहाँ अपनी माँ, मामा-मामी और छोटे भाई-बहनों के साथ रहती थी।

Also Read – कानून के रक्षकों की शर्मनाक करतूत: कपड़े उतारकर नाचीं डांसर्स, पब्लिक को दिखाए प्राइवेट-पार्ट, SDM ने पैसे लुटाए, KISS लेने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, देखें वीडियो

शाम को घर पर अकेली थी निशा

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को खातेगांव का साप्ताहिक हाट (बाजार) था। दोपहर करीब 3 बजे परिवार के अधिकांश सदस्य खरीदारी करने बाजार गए थे। घर पर निशा अकेली थी, जबकि उसकी मामी पास ही के दूसरे मकान में काम कर रही थीं। महज एक घंटे के भीतर, यानी शाम 4 बजे के करीब, मजदूरों के डेरे से मात्र 75 मीटर की दूरी पर निशा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा हुआ मिला।

डॉक्टरों की टीम ने क्या कहा? (Khategaon News)

घटना की सूचना पर ‘डायल 100’ की टीम मौके पर पहुंची और शव को खातेगांव शासकीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की डॉ. तानिया ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि किशोरी का शरीर बुरी तरह झुलस चुका है। चेहरा, पेट, पीठ और हाथ का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल गया है, जिससे मौत अत्यंत दर्दनाक प्रतीत होती है।

Also Read – दरिंदगी की हदें पार! युवती को अगवा कर जबरन पिलाई शराब, फिर 6 हैवानों ने बंधक बनाकर पूरी रात किया गैंगरेप

हत्या या आत्महत्या? पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

खातेगांव थाना प्रभारी टीआई विक्रांत झांझोट ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध नजर आ रहा है क्योंकि शव खुले मैदान में मिला है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जैसे- क्या किशोरी ने खुद को आग लगाई या उसे जलाया गया? क्या घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थ के साक्ष्य मिले हैं? क्या इस घटना के पीछे कोई आपसी रंजिश या अन्य आपराधिक पहलू है?

पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा! (Khategaon News)

पुलिस ने मंगलवार को शव का मेडिकल पैनल से पोस्टमॉर्टम (PM) कराने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असल वजह क्या है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»