Khategaon News: खातेगांव में किशोरी को जिंदा जलाया या मारकर फूंका? देवर-भाभी के ‘अवैध संबंध’ बने हत्या की वजह!

By Ashish Meena
जनवरी 16, 2026

Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव में सोमवार को ट्रेचिंग ग्राउंड के पास मिली 15 वर्षीय किशोरी की अधजली लाश के मामले में पुलिस की जांच एक सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गई है। खरगोन जिले के कसरावद की रहने वाली निशा (परिवर्तित नाम) की मौत महज एक हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश और ‘क्राइम ऑफ पैशन’ का नतीजा लगती है।

क्या है पूरा मामला?

निशा का परिवार मजदूरी के लिए खातेगांव आया था और एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पास अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहा था। सोमवार को अचानक निशा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव का चेहरा, पेट और पीठ बुरी तरह झुलस चुके थे। परिजनों ने पहले ही दिन से हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की।

Also Read – मुस्लिम युवक ने किया हिंदू युवती का शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, लव जिहाद कांड से भड़का जनाक्रोश

अवैध संबंधों की ‘खूनी’ गवाही!

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस जघन्य हत्याकांड के पीछे देवर और भाभी के अवैध संबंधों की कहानी सामने आ रही है। पुलिस ने इन्हीं मजदूर परिवारों के बीच रहने वाले एक युवक (निवासी मांडव) और उसकी रिश्ते की भाभी को हिरासत में लिया है।

सूत्रों का दावा है कि निशा ने इन दोनों के बीच चल रहे अवैध संबंधों को देख लिया था। राज खुलने के डर से आरोपियों ने मिलकर पहले निशा का गला दबाया। साक्ष्य मिटाने और पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने शव पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी।

डॉक्टरों का पैनल और FSL रिपोर्ट पर टिकी नजर

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को डॉक्टरों के एक पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। हालांकि, शरीर के ऊपरी हिस्से के जलने के कारण चोट के निशान स्पष्ट नहीं थे, जिसके चलते विसरा (Visceral) को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट यह स्पष्ट करेगी कि निशा को जिंदा जलाया गया था या हत्या के बाद शव को आग के हवाले किया गया। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है।

पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी नजर

खातेगांव पुलिस ने फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच अब अंतिम चरण में है। संभावना जताई जा रही है कि आज शुक्रवार को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस हत्याकांड की परतें खोलेगी और आरोपियों की आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि करेगी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।