मध्यप्रदेश के शराबियों ने बना दिया नया रिकॉर्ड, नए साल के स्वागत में पी गए 85 करोड़ की शराब, टॉप पर ये शहर

By Ashish Meena
जनवरी 2, 2026

New Year 2026 : नए साल का जश्न पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, और मध्यप्रदेश में तो जश्न का रंग कुछ ज्यादा ही गाढ़ा नजर आया। नए साल के स्वागत में प्रदेशवासियों ने शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। नए साल 2026 के जश्न में मध्यप्रदेश ने शराब की खपत में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, न्यू ईयर और नए साल की शुरुआत में प्रदेश भर में करीब 85 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। यह पिछले साल की तुलना में करीब 15 करोड़ रुपये ज्यादा है, जब बिक्री लगभग 70 करोड़ रुपये की थी। शराब पीने के मामले में इंदौर ने बाजी मारी और नंबर वन रहा। इंदौरियों ने न्यू ईयर जश्न में लगभग 11 करोड़ रुपये की शराब गटक ली।

Also Read – राजस्थान के 20 जिलों में मावठा और ओले गिरे, मुंबई में भी बारिश, मध्यप्रदेश समेत 15 राज्यों में घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

राजधानी भोपाल के भोपाली भी पीछे नहीं रहे – यहां करीब 8 करोड़ रुपये की शराब बिकी। संस्कारधानी जबलपुर में लगभग 7 करोड़, जबकि ग्वालियर में करीब 4 करोड़ रुपये की शराब की खपत दर्ज की गई। पार्टियां, पब्स, बार और घरेलू जश्न में लोग जमकर ठरकते नजर आए।

विदेशी शराब से लेकर देसी ठर्रा और बीयर तक, हर तरह की बोतलें खाली हुईं। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में शराब की मांग हमेशा बढ़ जाती है, और इस बार मौसम भी अनुकूल रहा। हालांकि, आबकारी विभाग ने जश्न के दौरान सख्ती भी बरती ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। अब सवाल यह है कि क्या यह बढ़ती खपत प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी है या स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय?

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।