गांवों में किसी भी कीमत पर नहीं बिकनी चाहिए शराब…शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
By Ashish Meena
November 7, 2025
Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सख्त अंदाज सामने आया है। सीहोर जिले की इछावर तहसील के धामंदा गांव में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अवैध शराब को लेकर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मौजूद थे
अधिकारियों को सख्त चेतावनी
इस दौरान शिवराज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से भी शराब से दूर रहने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गांव में किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए नशा मुक्ति बहुत जरूरी है।
युवाओं से हाथ जोड़कर की अपील
शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से अपील करते हुए कहा शराब से दूर रहें। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर कहा, “शराब मत पियो, इससे शरीर खराब होता है और जीवन बर्बाद हो जाता है।” इसके साथ ही उन्होंने गांववालों से स्वच्छता, शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने की अपील की।
शहीद जितेंद्र वर्मा को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव के शहीद जितेंद्र वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में शहीद हुए वीर सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सांसद खेल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
पढ़ाई जितनी जरूरी, उतना ही जरूरी खेलकूद
शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के साथ झाड़ू लगाकर स्कूल परिसर की सफाई की। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी खेलकूद भी है। खेल मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखते हैं।
