मध्यप्रदेश में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, एक साथ 3 पटवारियों को किया सस्पेंड

By Ashish Meena
दिसम्बर 4, 2025

Patwaris Suspended : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में राजस्व मामलों में गंभीर अनियमितताओं और सरकारी जमीन (शासकीय भूमि) को निजी बनाने की कोशिश पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर ने गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में महू तहसील के एक साथ तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?
निलंबित किए गए पटवारियों में आशीष कटारे, अनिता चौहान, और मेघा शर्मा शामिल हैं। यह मामला महू के ग्राम सांतेर से जुड़ा है, जहां खसरा नंबर 68/1 और 69/1 के राजस्व प्रकरणों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई।

Also Read – इंदौर में महिला कांस्टेबल ने किया सुसाइड, घर में फंदे पर लटका मिला शव

दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर इस विवादित जमीन को सरकारी भूमि घोषित किया गया था। लेकिन, इन पटवारियों ने गंभीर अनियमितता करते हुए। सरकारी जमीन का एक अतिरिक्त सर्वे नंबर बनाया। इस नए सर्वे नंबर को गलत तरीके से निजी घोषित किया गया। इसके बाद उस जमीन का डायवर्जन (गैर-कृषि उपयोग) भी कर दिया गया, जबकि यह पूरी तरह से शासकीय संपत्ति थी।

जाँच के बाद हो सकती है और सख्त कार्रवाई
कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्पष्ट किया कि मामले की प्रारंभिक जांच में तीनों पटवारियों की स्पष्ट लापरवाही सामने आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा: “तीनों पटवारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। आगे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अगर इस जांच में कोई और तथ्य या साक्ष्य सामने आते हैं, तो संबंधितों के खिलाफ और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, धोखाधड़ी से निजी की गई भूमि को पुनः शासकीय करने की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू कर दी गई है।”

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»