मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाई लाड़ली बहना योजना की राशि, अब खाते में आएंगे हर महीने इतने रुपए

By Ashish Meena
October 13, 2025

MP News : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए भाईदूज का त्योहार खुशियों भरा होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज के मौके पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है। इस घोषणा से राज्य की करीब 1.27 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा और अगली किस्त से योजना की मासिक सहायता राशि पूरे 1500 रुपये हो जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले ही अगस्त माह में योजना की राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का ऐलान किया था। अब भाईदूज से यह वृद्धि लागू हो रही है। दीपावली के ठीक पहले, 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले के एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने योजना की 29वीं किस्त जारी की। इस दौरान सिंगल क्लिक के जरिए 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में कुल 1541 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।

क्या कहा सीएम डॉ मोहन यादव ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार लाड़ली बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। भाईदूज के पावन अवसर पर यह 250 रुपये का शगुन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने का प्रतीक है। अगले महीने से सभी खातों में पूरे 1500 रुपये की राशि जमा होगी।” इस कदम से राज्य सरकार पर प्रतिमाह अतिरिक्त 318 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, लेकिन महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को प्राथमिकता दी जा रही है।

कब हुई योजना की शुरुआत
योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को हुई थी, और तब से यह मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को हर महीने 10-12 तारीख के आसपास राशि मिलती रही है। रक्षाबंधन पर भी सरकार ने 250 रुपये का शगुन दिया था, और अब भाईदूज पर दोहरा तोहफा मिल रहा है। लाड़ली बहना योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, पोषण और परिवार में निर्णय लेने की क्षमता को भी मजबूत कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena