MP में आज सबसे ज्यादा कोहरा,18 जिलों में स्कूल बंद, अगले दो दिन भी राहत नहीं

By Ashish Meena
जनवरी 5, 2026

Weather Update : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी राज्यों में सर्दी बढ़ गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया है। मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह इस सर्दी के सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा कोहरा रहा।

राजधानी भोपाल में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही। राज्य के 18 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। भोपाल और धार में बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से कर दी गई है।

Also Read – बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी स्लीपर बस, 5 लोगों की मौत, 20 गंभीर घायल, नींद की झपकी बनी हादसे की वजह

राजस्थान में रविवार को ​सीजन का सबसे सर्द दिन और सर्द रात रही। माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य दर्ज हुआ। सात शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक हफ्ते और कड़ाके की सर्दी रहेगी।

यूपी में पहाड़ों जैसी कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। सोमवार सुबह झांसी, गोरखपुर समेत 50 जिले घने कोहरे की चपेट में रहे। विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई। लखनऊ, भदोही, बलिया, संभल और गाजीपुर समेत 10 शहरों में बादल छाए हैं। 10 से 15 किमी/घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं।

अगले दो दिन भी राहत नहीं
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक प्रदेश को ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर से आ रही नमी और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से कोहरा ज्यादा घना हो रहा है।

मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचने, गर्म कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।