गोविंदा के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जाप, अभिनेता को सुबह लगी थी गोली

By Ashish Meena
October 1, 2024

MP Hindi News : मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पंडितों द्वारा मंत्र उपचार के साथ अभिनेता गोविंदा के उत्तम स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय का जाप किया गया. पंडित और पुरोहित का कहना है कि महामृत्युंजय का पाठ करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

फिल्म अभिनेता गोविंदा को जैसे ही गोली लगने का समाचार उज्जैन के पंडित और पुजारियों को मिली, वैसे ही उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महामृत्युंजय पाठ करने का निर्णय लिया. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित रमण त्रिवेदी ने बताया कि पंडितों और बटुकों द्वारा महामृत्युंजय का पाठ किया गया है. यह उत्तम स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि गोविंदा भगवान महाकाल के भक्त हैं और वे लंबे समय से महाकाल के दरबार में आते रहे हैं. उनकी भगवान शिव और महाकाल में काफी गहरी आस्था है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय का पाठ किया गया. उन्होंने बताया कि भगवान महाकाल का प्रसाद लेकर पुजारी खुद गोविंद को देने के लिए जाएंगे. हालांकि अभी उनके स्वस्थ होने की कामना की गई है. जब वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे, तब उनसे पंडित मिलने के लिए जाएंगे.

फिल्म कुली में घायल हो जाने के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के लिए भी महामृत्युंजय का जाप किया गया था. पूर्व में अमिताभ बच्चन भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आ चुके हैं. पंडित रमण त्रिवेदी ने बताया कि उस समय भी पंडितों ने महामृत्युंजय का जाप किया था और भगवान का आशीर्वाद अमिताभ बच्चन को मिला था. इस बार यही प्रार्थना है कि गोविंद को भी भगवान का आशीर्वाद मिले.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।