Maha Shivratri 2025 : महाशिवरात्रि का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है. महाशिवरात्रि पर्व पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. भारी भीड़ को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है.
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ की भीड़ भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने वाली है. भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया जा रहा है.
श्रद्धालुओं के लिए जूता-चप्पल स्टैंड, मोबाइल लॉकर, पानी, सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. पार्किंग से लेकर दर्शन तक श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Also Read – गलत साबित हुई महाकुंभ के IITian बाबा की भविष्यवाणी, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर की थी ये बड़ी भविष्यवाणी
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि नौ दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव में भीड़ नियंत्रण पर विशेष फोकस रहेगा. इस बार 10 लाख शिव भक्तों के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने की संभावना है. महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा. उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने तैयारियों की जानकारी दी.
महाशिवरात्रि पर 10 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे
उन्होंने बताया कि 1600 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मी भी श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ के भीड़ नियंत्रण का प्रभावी तंत्र भी इस्तेमाल में लाया जाएगा.
महाकालेश्वर मंदिर में कैसी रहेगी व्यवस्था?
सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. महाशिवरात्रि पर इस बार श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल का आसानी से दर्शन होगा.
सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. बता दें कि उज्जैन को महाकाल की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. देश विदेश से श्रद्धालु बाबा महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं. विशेष मौकों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है.