बड़ा हादसा: तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, हादसे में 11 की मौत, मचा हड़कंप

By Ashish Meena
December 21, 2024

जर्मनी के मैगडेबर्ग में बड़ा हादसा सामने आया है. एक तेज रफ्तार गाड़ी लोगों की भीड़ से भरी हुई क्रिसमस मार्केट में घुस गई और लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जर्मन पुलिस ने बताया कि कार सवार शख्स सऊदी का रहने वाला है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां इस घातक हादसे में 11 लोगों की मौत हुई वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

क्षेत्रीय प्रमुख रेनर हसेलॉफ ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, अज्ञात कार सवार सऊदी अरब का रहने वाला है और उसकी उम्र 50 साल है. वो डॉक्टर है और पूर्वी राज्य सैक्सोनी-एनहाल्ट में रहता है. रेनर हसेलॉफ ने कहा, हमने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, वो सऊदी अरब का रहने वाला है, अपराधी एक डॉक्टर जो साल 2006 से जर्मनी में रह रहा है.

Also Read – ब्रेकिंग: देवास जिले में बड़ा हादसा, घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

कैसे हुआ हादसा?
विदेशी मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (1800 GMT) के बाद जब बाजार लोगों की भीड़ से भरा हुआ था, एक काली बीएमडब्ल्यू तेज स्पीड से भीड़ में घुस गई. हसेलॉफ ने कहा कि सऊदी का शख्स म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली एक किराए की कार क्रिसमस मार्केट में लेकर आया था.

मार्केट में 400 मीटर तक चलाई गाड़ी
पुलिस ने कहा कि कार क्रिसमस मार्केट में कम से कम 400 मीटर तक चली और शहर के केंद्रीय टाउन हॉल चौराहे पर कई लोग इस तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से घायल हो गए. तेज रफ्तार गाड़ी के मार्केट में घुसते ही अफरा-तफरी मच गई. 80 से ज्यादा लोग घायल हुए.

चांसलर ने जताई संवेदना
एम्बुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां फौरन घटनास्थल पर पहुंची, फिलहाल सभी घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने इस हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मैगडेबर्ग की रिपोर्टें सबसे बुरे डर को पैदा करती है.

मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम उनके और मैगडेबर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा, इस मुश्किल वक्त में राहत और बचाव के काम में लगे हुए बचाव कर्मियों को मेरा धन्यवाद.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena