Khategaon News : खातेगांव में शनिवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक बागदी नदी में डूब गया। कैलाश उइके रानीबाग में रहता था। कैलाश अपने साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरा था।
नदी के तेज बहाव में आने से वह अचानक गहरे पानी में चला गया। साथ मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन तैरना न जानने के कारण वे असफल रहे। कैलाश का हाथ छूटते ही वे गहराई में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। टीआई विक्रांत झांझोट, एसडीएम प्रवीण प्रजापति और तहसीलदार अवधेश यादव मौके पर पहुंचे। रात भर लाइट की व्यवस्था कर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
युवक राजमिस्त्री का काम करता था
प्रशासन ने रविवार की सुबह से सर्चिंग फिर शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए नेमावर से कुशल तैराकों को बुलाया जाएगा। कैलाश 6 भाइयों में से एक था और वह राजमिस्त्री का काम करता था। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है।