अयोध्या में बड़ा हादसा, 3 मासूम बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

By Ashish Meena
अक्टूबर 10, 2025

Ayodhya : उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या के पगलाधारी गांव मे गुरुवार देर शाम एक घर मे अचानक ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा घरेलू गैस सिलेंडर फटने से हुआ माना जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

जोरदार धमाके से मकान ढहा
बताया जा रहा है कि घर का मालिक रामकुमार अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था। दीपावली की वजह से घर में पटाखों का स्टोरेज था। प्रारंभिक जांच में धमाके का कारण घर में रखे पटाखों के बीच एलपीजी गैस सिलेंडर का लीकेज बताया जा रहा है। इससे विस्फोट हुआ, जो इतना शक्तिशाली था कि पूरा मकान मलबे का ढेर बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा घरेलू गैस सिलेंडर फटने से हुआ माना जा रहा है।

अखिलेश यादव ने जताया दुख
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घटना को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अयोध्या में ब्लास्ट की वजह से 5 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। घायलों के समुचित उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए और मामले की जाँच हो।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»