इंदौर में बड़ा हादसा: चाइनीज मांझे से गला कटा, बाइक सवार की मौत, प्रशासन की सख्ती के बावजूद बिक रहा जानलेवा मांझा
By Ashish Meena
जनवरी 11, 2026
Indore News : इंदौर के कनाड़िया और तिलक नगर क्षेत्र के बीच एक युवक की चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) से गला कटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मकर संक्रांति का त्योहार अभी नजदीक ही है, लेकिन उससे पहले ही इस प्रतिबंधित और जानलेवा मांझे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ली हैं।
कैसे हुआ यह भयानक हादसा?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रघुवीर धाकड़ के रूप में हुई है। रघुवीर बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई विहार कॉलोनी के निवासी थे। हादसा कनाड़िया और तिलक नगर के बीच रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे हुआ।
परिजन के मुताबिक, रघुवीर टाइल्स के काम की ठेकेदारी करता था। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बाइक से एक साइट देखने गया था। घर लौटते वक्त रास्ते में चाइनीज मांजे की चपेट में आ गया। राहगीरों ने उसके मोबाइल से परिवार को सूचना दी। रघुवीर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
हादसे की सूचना मिलते ही कनाड़िया और तिलक नगर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह मांझा किस क्षेत्र से उड़कर आया था और शहर में प्रतिबंध के बावजूद इसे कौन बेच रहा है।
एक साल पहले बेटे की डूबने से हुई थी मौत
रघुवीर का साहिल नाम का बेटा है, जो पढ़ाई करता है। दूसरे बेटे की दो साल पहले पानी में डूबने से मौत हो चुकी है।
प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी क्यों बिक रहा मौत का धागा?
इंदौर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि शहर में नायलॉन या सिंथेटिक (चाइनीज) मांझे का भंडारण और बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। बावजूद इसके, चोरी-छिपे इसकी बिक्री जारी है, जो अब निर्दोष लोगों की जान ले रही है।
