MP में बड़ा हादसा, कुएं में गिरी वैन, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक को टक्कर मारने के बाद हुई बेकाबू

By Ashish Meena
April 27, 2025

MP News : मध्यप्रदेश के मंदसौर में बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ईको वैन कुएं में जा गिरी। इसमें बाइक सवार समेत 7 लोगों की मौत हो गई। एक महिला का शव कुएं से निकाल लिया गया है। क्रेन के जरिए ईको वैन नंबर MP09WC2452 को भी निकाल लिया गया है।

घटना में घायल 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू कर मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन की टक्कर से अपनी जान गंवाने वाला बाइक सवार गोबर सिंह आबाखेड़ी का रहने वाला था। वहीं, बचाव के लिए कुएं में उतरे एक ग्रामीण मनोहर सिंह की भी जान गई है।

Also Read – कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, महंगाई भत्ते में हुई इतनी बढ़ोतरी

हादसा जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे में रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। वैन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर मौजूद हैं।

स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव कार्य
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया, इस दौरान बचाव कार्य के लिए मदद करने कुएं में उतरे स्थानीय निवासी मनोहर सिंह की कुएं में गैस रिसाव के कारण मौत हो गई।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।