मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बड़ा हादसा, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल

By Ashish Meena
September 23, 2024

Rashtriya Ekta News : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा मुख्यालय के पास स्थित कोठरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक पुरुष और दो महिलाएं हैं। पांच महिलाएं झुलस गईं। सभी खेत पर सोयाबीन काटने का काम कर रहे थे। सभी को सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया। जहां से दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उपचार के लिए भोपाल रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार आष्टा ब्लॉक में आने वाले ग्राम कोठरी के निवासी सोमवार को कचनारिया जोड़ के पीछे स्थित खेत पर सोयाबीन की कटाई का कार्य कर रहे थे। दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान पर काले बादल छाने के साथ बिजली कड़कड़ाने लगी। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब अचानक आकाशीय बिजली खेत पर काम करने वालों पर गिर गई। इससे देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

इसके साथ ही पांच महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से झुलसे हुए घायलों को जिला अस्पताल के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर सिविल अस्पताल में आष्टा में एसडीएम स्वाति उपाध्याय व प्रशासनिक अमला और पुलिस बल पहुंचा।

इस दौरान एसडीएम ने परिजनों को सात्ंवना देते हुए घायलों के हाल जाने। आष्टा एसडीओपीआकाश अमलकर ने बताया कि उन्हें आष्टा अस्पताल से बीएमओ ने जानकारी दी है कि तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।