UP News : उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को दशहरे के पर्व पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां माता की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 5 युवक नदी में डूब गए. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह 1 युवक को बाहर निकाल लिया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखर 4 युवकों की तलाश करने में जुटे हैं.
मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे युवक
जानकारी के अनुसार, आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र के रहने वाले परिवार के कुछ लोग गुरुवार को विजय दशमी पर्व पर दुर्गा माता की मृर्ति का विसर्जन करने के लिए उंटगन नदी पर गए थे. बताया गया है कि इस दौरान परिवार के कुछ युवक नदी में मूर्ति का विसर्जन करने के लिए पानी में उतरे थे. तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान 5 युवक नदी के बहाव में बहने लगे. अचानक हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने डूबते युवकों को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान लोगों ने एक युवक को किसी तरह नदी के पानी से बाहर निकाल लिया. अन्य 4 युवक नदी के पानी में डूब गए. लोगों ने नदी से निकाले युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.
नदी में तलाश रही गोताखोरों की टीमें
वहीं घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की तलाश की और गोताखोरों को भी युवकों की तलाश के लिए बुला लिया है. फिलहाल गोताखोरों की टीम नदी में डूबे 4 युवकों की तलाश करने में जुटी है. वहीं हादसे के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
हादसे में लापता युवकों में सचिन, ओके, भगवती और हरेश बताए जा रहें हैं. हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ले रहें हैं. वहीं डीसीपी वेस्ट अतुल वत्स का कहना है कि हादसा डूगंरवाला गांव के पास नदी में हुआ है. फिलहाल लापता युवकों की तलाश की जा रही है.