MP में बड़ी वारदात: पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, प्रेमी के साथ भाग गई थी लाड़ली, बोला- बदनामी हुई, इसलिए मार डाला
By Ashish Meena
जनवरी 14, 2026
पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या : मध्य प्रदेश के भिंड जिले से दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग (Honor Killing) की वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही 21 वर्षीय नवविवाहिता बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे की वजह बेटी का शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि “बेटी की वजह से समाज में बदनामी हो रही थी।”
शादी के महज 17 दिन बाद पति को चकमा देकर हुई थी फरार
मामला मेहगांव थाना क्षेत्र के खिरिया थापक गांव का है। पुलिस के अनुसार, निधि धानुक (21) की शादी 11 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के देवू धानुक के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद 28 दिसंबर को निधि अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा में शॉपिंग करने गई थी। वहां उसने पति को पानी लेने भेजा और इसी बीच वह मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक से था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों और पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि निधि का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ था, जो रिश्ते में उसका चाचा लगता था। गायब होने के बाद निधि ग्वालियर कोतवाली पुलिस के सामने पेश भी हुई थी, जहां उसने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से जीवन जीने की बात कही थी।
खेत में ले जाकर सीने में उतार दी गोली
मंगलवार शाम को निधि अपने पिता मुन्नेश धानुक से मिलने पहुंची थी। पिता उसे बहला-फुसलाकर गांव ले आया। रात के अंधेरे में मुन्नेश अपनी बेटी को गांव के बाहर एक सरसों के खेत में ले गया और वहां कट्टे से उसके सीने पर फायर कर दिया। निधि की मौके पर ही मौत हो गई।
मां की सूचना पर पहुंची पुलिस, खेत से बरामद हुआ शव (पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या)
इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी निधि की मां पूजा ने पुलिस को दी। बुधवार सुबह पुलिस ने सरसों के खेत से लहूलुहान अवस्था में निधि का शव बरामद किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता मुन्नेश को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का बयान और कानूनी कार्रवाई
मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गहराई से जांच जारी है।”
यह घटना समाज की उस कड़वी सच्चाई को बयां करती है जहां ‘लोक-लाज’ और ‘झूठी शान’ के नाम पर खून के रिश्ते भी खत्म कर दिए जाते हैं। पुलिस अब इस मामले में अन्य सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।
