पंजाब में बड़ी घटना, RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, घर जाते समय किया अटैक
By Ashish Meena
November 16, 2025
पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. RSS वर्कर पर उस वक्त हमला किया गया, जब वे अपने घर की ओर जा रहे थे. अज्ञात हमलावर के अटैक में मारे गए RSS कार्यकर्ता की पहचान नवीन अरोड़ा के तौर पर की गई है. इस सनसनीखेज घटना के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक एक्टिव हो गया है. पंजाब पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाने का दावा किया है. इस कांड से एक तरफ जहां स्थानीय कारोबारियों में रोष है तो दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के फिरोजपुर में दो अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की गोली मारकर की हत्या कर दी. बुधवारा वाला मुहल्ले के पास नवीन अरोड़ा (40) को घर जाते से समय गोली मारी गई. इस सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है. परिवारवाले सदमे में हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल छानबीन शुरू कर दी. इस घटना से स्थानीय कारोबारियों में भय के साथ रोष भी है.
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह और विधायक रणबीर सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को जल्द पकड़ने की बात कही है. बता दें कि नवीन अरोड़ा के स्वर्गीय दादा दीनानाथ आरएसएस के फिरोजपुर सिटी के प्रधान रह चुके हैं. नवीन के पिता भी संघ से जुड़े हैं. हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस अब CCTV फुटेज जुटा रही है, ताकि कुछ सुराग मिल सके. हमलावरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और हमला करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मृतक नवीन के पिता बलदेव और व्यापार मंडल प्रधान अश्वनी मेहता के साथ अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि वे दुकान से घर के लिए निकले थे. उसी दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने नवीन पर अटैक करते हुए उन्हें गोली मार दी. इस घटना में नवीन की मौके पर ही मौत हो गई. नवीन के दो छोटे बच्चे हैं. परिजनों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. नवीन के एक रिश्तेदार ने बताया कि पूरे परिवार का आरएसएस के साथ काफी पुराना जुड़ाव है. पुलिस को जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ना चाहिए और हत्या की वजहों का पता लगाना चाहिए.