MP में बड़ा रेल हादसा: दो ट्रेन इंजनों की हुई जोरदार भिड़ंत, यात्री हुए घायल
By Ashish Meena
December 8, 2025
MP News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले से बड़ी खबर सामने आई है। हिंगोरिया फाटक के पास दो ट्रेन इंजनों की भीषण आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कम से कम 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
टक्कर की तीव्रता और बचाव कार्य
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उनके परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर घायलों को निकालने और उन्हें चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया।
Also Read – लो हो गया ऐलान…लाडली बहनों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी
ट्रैक पर आवागमन प्रभावित, जांच शुरू
इस दुर्घटना के कारण मुख्य रेल ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ने की आशंका है। रेलवे प्रशासन युद्ध स्तर पर ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास कर रहा है।
