सनसनीखेज वारदात: दोस्तों से मंगवाया जहरीला सांप, घर लाकर पत्नी को डसवाया, ऐसे हुआ निर्मम हत्या का खुलासा

By Ashish Meena
दिसम्बर 13, 2025

Crime News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से एक बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। पुलिस ने लगभग तीन साल पहले हुई एक महिला की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है और यह खुलासा किया है कि यह कोई सामान्य मृत्यु नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई नृशंस हत्या थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जहरीले नाग से डसवाकर की गई निर्मम हत्या
पुलिस के अनुसार, नीरजा रूपेश आंबेकर की मौत 10 जुलाई 2022 को बदलापुर ईस्ट स्थित उनके घर पर हुई थी। शुरुआत में इसे सांप के काटने से हुई आकस्मिक मौत (Accidental Death) मानकर केस दर्ज किया गया था। हालांकि, कुछ गवाहों के बयानों में लगातार विरोधाभास सामने आने के बाद पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मामले की गहन तकनीकी जांच शुरू की।

Also Read – देशभर के बैंकों का बड़ा फैसला, बदला ये नियम, अब हर खाताधारक को करानी होगी पुष्टि

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका के पति रूपेश आंबेकर (40 वर्षीय) का अपनी पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि रूपेश ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।

साजिश में शामिल था ‘स्नेक वॉलंटियर’
पुलिस ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के लिए रूपेश ने अपने दो दोस्तों, रिशिकेश रमेश चालके और कुणाल विश्वनाथ चौधरी (25 वर्षीय) को शामिल किया। लेकिन सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब जांच में चेतन विजय दुधाने (36 वर्षीय) नाम के एक स्नेक रेस्क्यू वॉलंटियर का नाम सामने आया।

आरोपियों ने चेतन दुधाने से संपर्क किया और उससे एक अत्यंत जहरीला सांप हासिल किया। इस शातिर साजिश के तहत, उसी जहरीले सांप से नीरजा को डसवाया गया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। आरोपियों को लगा था कि सांप के काटने को दुर्घटना मान लिया जाएगा और वे कानून की गिरफ्त से बच निकलेंगे।

तीन साल बाद न्याय की जीत
सीनियर इंस्पेक्टर नितिन पाटिल ने पुष्टि की कि पुलिस की सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह गंभीर राज खुल गया। तीन साल बाद, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि साजिश के हर पहलू का खुलासा हो सके।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।