देशभर में घटाए गए दूध के दाम, अब मिलेगा इतना सस्ता, उपभोक्ताओं को राहत

By Ashish Meena
January 25, 2025

Amul Milk Price : अमूल दूध की कीमतों में कमी की गई है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने इस बारे में जानकारी दी। कंपनी ने कहा है कि उसके तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमत में एक रुपये की कमी की गई है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश शामिल है।

अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने पूरे भारत में दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की है। हालांकि, कीमतों में यह कमी केवल एक लीटर वाले पैक के लिए है।

Also Read – सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार इतना महंगा हुआ सोना, जानिए आज के ताजा रेट

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने पीटीआई को बताया, “हमने पूरे भारत में एक लीटर वाले पैक की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की है।” उन्होंने कहा, “इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को दूध के बड़े पैकेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना तथा इसके लिए प्रोत्साहन प्राप्त करना है।”

दिल्ली में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है, जबकि अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में जीसीएमएमएफ का कारोबार 8 प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपये हो गया।

मेहता ने पहले कहा था कि सहकारी समिति को मजबूत मांग के कारण इस वित्त वर्ष के दौरान राजस्व में दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद है। जीसीएमएमएफ ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान औसतन प्रतिदिन 310 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया। इसकी कुल वार्षिक दूध प्रसंस्करण क्षमता लगभग 500 लाख लीटर है।

जीसीएमएमएफ दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली सहकारी डेयरी संस्था है, जिससे गुजरात के 18,600 गांवों के 36 लाख किसान जुड़े हुए हैं और इसके 18 सदस्य संघ प्रतिदिन 300 लाख लीटर दूध खरीदते हैं।

इंटरनेशनल फार्म कॉम्पेरिजन नेटवर्क (आईएफसीएन) के अनुसार, दूध प्रसंस्करण के मामले में यह दुनिया की शीर्ष 20 डेयरी कंपनियों में 8वें स्थान पर है। घरेलू बाजार के अलावा, जीसीएमएमएफ लगभग 50 देशों को डेयरी उत्पादों का निर्यात कर रहा है। पिछले वर्ष, जीसीएमएमएफ ने भारतीय प्रवासियों और एशियाई आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ताजे दूध के चार प्रकारों को लॉन्च कर अमेरिकी बाजार में भी प्रवेश किया था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।