एक झटके में टूट गया करोड़ों फैंस का दिल, अरिजीत सिंह ने किया संन्यास का ऐलान, सलमान खान की फिल्म के लिए गाया लास्ट गाना

By Ashish Meena
जनवरी 28, 2026

अरिजीत सिंह: भारतीय संगीत की दुनिया से ऐसी खबर आई है, जिसने मानो करोड़ों दिलों की धड़कन थाम दी हो। अपनी जादुई आवाज से हर उम्र के लोगों को दीवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में अरिजीत ने साफ कर दिया कि वह अब किसी भी नई फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड नहीं करेंगे।

फेमस गायक ने पोस्ट में क्या लिखा?
बॉलीवुड सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लिखा- “ आप सभी लोगों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं। इतने सालों तक मुझे सुनने और इतना प्यार देने के लिए मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा। यानी फिल्मों में गाना गाने का सफर यहीं खत्म कर रहा हूं।”

Also Read – मध्यप्रदेश के 15 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, आज कई जिलों में ओले गिरे, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, किसान रहे सतर्क

सलमान खान की फिल्म के लिए गाया लास्ट गाना
सलमान खान की फिल्म के लिए अरिजीत सिंह का आखिरी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम है ‘मातृभूमि’। इसे अरिजीत ने श्रेया घोषाल के साथ मिलकर गाया है और इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने बनाया है। यह गाना सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का है, जो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»