देश के करोड़ों किसानों को मिलने वाला है नए साल का सबसे बड़ा तोहफा
By Ashish Meena
जनवरी 23, 2026
नए साल का सबसे बड़ा तोहफा: देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए नए साल का सबसे बड़ा तोहफा आने वाला है। केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 22वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। 21 किस्तें सफलतापूर्वक जारी होने के बाद, अब 12 करोड़ से अधिक किसान इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनके बैंक खाते में अगली ₹2000 की राशि कब क्रेडिट होगी।
कब तक आ सकती है 22वीं किस्त
आमतौर पर पीएम किसान की किस्तें हर चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों का मानना है कि 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले आम बजट से ठीक पहले या फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट का बटन दबाकर किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। सरकार का लक्ष्य बजट सत्र के दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है।
क्या सालाना ₹6,000 की राशि बढ़कर ₹9,000 होगी?
इस बार के बजट से किसानों को सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि योजना की वार्षिक राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 या ₹9,000 किया जा सकता है। बढ़ती महंगाई और खेती की लागत (खाद-बीज) को देखते हुए कई किसान संगठन लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस पर अंतिम मुहर वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान ही लगेगी।
सावधान! इन 2 नियमों के बिना नहीं मिलेगी 22वीं किस्त
सरकार ने अब नियमों को काफी सख्त कर दिया है। अगर आपने नीचे दी गई दो शर्तें पूरी नहीं की हैं, तो पात्र होने के बावजूद आपकी किस्त रुक सकती है।
अनिवार्य e-KYC
यदि आपने अभी तक बायोमेट्रिक या OTP के जरिए अपनी e-KYC पूरी नहीं की है, तो तुरंत पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर इसे अपडेट करें।
नई ‘किसान आईडी’ (Farmer ID)
केंद्र सरकार अब राज्यों के समन्वय से हर किसान के लिए एक विशिष्ट डिजिटल किसान आईडी तैयार कर रही है। कई राज्यों ने इसे अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर अपनी पात्रता जांच लें कि आपकी आईडी मैप हुई है या नहीं।
किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
डेटा सबमिट करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपकी 22वीं किस्त का स्टेटस (FTO Processed) क्या है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना न केवल एक वित्तीय सहायता है, बल्कि यह संकट के समय किसानों का संबल है। यदि आपके कागजात (land seeding, e-KYC, Aadhaar linking) सही हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। फरवरी का महीना करोड़ों किसानों के लिए खुशियां लेकर आ सकता है।
बसंत पंचमी पर कल तूफान-बारिश का अलर्ट, इन 12 राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
