राष्ट्रीय एकता, पीथमपुर।
धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सागौर थाना अंतर्गत कांग्रेसी नेता की गिट्टी की खदान में एक नाबालिक मजदूर की पोकलेन मशीन के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल मृतक नाबालिक था और अपने पिता के साथ यहीं कांग्रेसी नेता रामेश्वर मुकाती की गिट्टी खदान में काम करता था। यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि कई गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर खदान संचालक की लापरवाही और पुलिस की भूमिका पर।
जानकारी के अनुसार, जब पोकलेन मशीन रिवर्स ली जा रही थी, तभी नाबालिग उसकी चपेट में आ गया और मशीन के नीचे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कांग्रेसी नेता को बचाने की कोशिश?
इस पूरे मामले में सागौर पुलिस और थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे पर कांग्रेसी नेता रामेश्वर मुकाती को बचाने के आरोप लग रहे हैं। सवाल यह है कि नाबालिग मजदूर खदान में क्या कर रहा था?
खदान में नाबालिगों से काम कराना अपने आप में श्रम कानूनों का घोर उल्लंघन है। इसकी सीधी जिम्मेदारी खदान संचालक रामेश्वर मुकाती की बनती है।
यह स्पष्ट है कि कांग्रेसी नेता मुकाती ने ही नाबालिग मजदूर को अपनी खदान में काम पर रखा था। बताया जा रहा है कि इस खदान में मृतक के अलावा भी कई नाबालिग मजदूर कार्यरत हैं, जो श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सागौर पुलिस कांग्रेसी नेता रामेश्वर मुकाती को बचाने का प्रयास कर रही है। नेता की घोर लापरवाही सामने आने के बावजूद, पुलिस ने केवल पोकलेन चालक (जो संभवतः एक गरीब मजदूर है) पर मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण को रफा-दफा करने की कोशिश की है।