मोदी सरकार ने किया कमेटी का गठन, दिग्विजय सिंह बने अध्यक्ष, 29 सांसदों को मिली नई जिम्मेदारियां

By Ashish Meena
सितम्बर 28, 2024

Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश के 29 सांसदों को नई जिम्मेदारियां मिली हैं, दरअसल, मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल में डिपार्टमेंटल पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटियों का गठन कर दिया है, जिसमें मध्य प्रदेश के 29 सांसदों को शामिल किया गया है. इनमें राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को एक कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि बीजेपी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी मध्य प्रदेश की एकलौती ऐसी सांसद हैं जो दो कमेटियों की सदस्य बनी हैं. बाकि दूसरे सांसदों को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं.

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में विभाग-संबंधी संसदीय स्थायी समितियों का गठन हुआ है, जिसमें मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह, वीडी शर्मा, विवेक तन्खा, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कुल 29 सांसद को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा के 11 और लोकसभा के 29 सदस्य मिलाकर कुल 40 सांसद आते हैं. मध्य प्रदेश के 5 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद मोदी सरकार में मंत्री भी हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमेटी में 31 सांसदों को शामिल किया गया है, जिसमें 21 लोकसभा सांसद और 11 राज्यसभा सांसद हैं. दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली इस समिति में होशंगाबाद लोकसभा सीट से सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी बतौर सदस्य शामिल हैं. बाकि सभी सदस्य दूसरे राज्यों के हैं.

मध्य प्रदेश के चार सांसदों को एक ही कमेटी में शामिल किया गया है. कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी समिति में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को इस कमेटी में शामिल किया गया है. इस कमेटी में भी 31 सांसद हैं, जिसमें 10 राज्य सभा और 21 लोकसभा सांसद हैं, इस कमेटी का अध्यक्ष सांसद अध्यक्ष बृज लाल को बनाया गया है.

बीजेपी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी मध्य प्रदेश की एक मात्र ऐसी सांसद हैं जो दो कमेटियों की सदस्य हैं. सुमित्रा बाल्मीक को सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति बनाया गया है, जबकि उन्हें उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति का सदस्य भी बनाया गया है. सुमित्रा बाल्मिकी जबलपुर से आती हैं, उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भेजा था.

वीडी शर्मा, रोडमल नागर, हिमाद्री सिंह, सुमेर सिंह सोलंकी, अनिल फिरोजिया, शिवमंगल सिंह तोमर, भारती पारधी, जर्नादन मिश्रा, गणेश सिंह, सुधीर गुप्ता, अशोक सिंह, आशीष दुबे, माया नरोलिया, शंकर लालवानी, अलोक शर्मा, विवेक बंटी साहू, भारत सिंह कुशवाहा, बंशीलाल गुर्जर, राहुल सिंह लोधी, ज्ञानेश्वर पाटिल, डॉ. राजेश मिश्रा को भी कमेटियों में जगह मिली है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।