मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए 4 बड़े फैसले, रेल परियोजनाओं को भी मिली मंजूरी

By Ashish Meena
November 27, 2025

Modi Cabinet meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet meeting) में देश के आर्थिक विकास और परिवहन बुनियादी ढांचे को गति देने वाले चार ऐतिहासिक फैसलों पर मुहर लगाई गई।

इन फैसलों में आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण विनिर्माण योजना के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात में शहरी परिवहन और रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

1. रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम
कैबिनेट का सबसे अहम निर्णय रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मंजूरी देना रहा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल ₹7,280 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

यह योजना रेयर अर्थ मैग्नेट के घरेलू उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी। यह मैग्नेट कई आधुनिक तकनीकों और रक्षा उपकरणों में उपयोग होते हैं, जिससे देश की सामरिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता काफी बढ़ेगी।

2. पुणे मेट्रो का विस्तार
महाराष्ट्र की पुणे सिटी के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। शहर के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करने वाले नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इस विस्तार परियोजना के लिए ₹9,858 करोड़ की विशाल राशि स्वीकृत की गई है। पुणे में मेट्रो नेटवर्क के बढ़ने से शहरी परिवहन और सुगम होगा, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा और यातायात जाम की समस्या कम होगी।

3. कनालुस रेलवे लाइन दोहरीकरण
गुजरात में रेलवे अवसंरचना को मजबूत करने के लिए देवभूमि द्वारका (ओखा) – कनालुस रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी मिली है। इस महत्वपूर्ण दोहरीकरण परियोजना पर ₹1,457 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना से गुजरात के इस प्रमुख सेक्शन में यातायात क्षमता में भारी वृद्धि होगी, जिससे माल ढुलाई और यात्री ट्रेनें दोनों सुगम हो जाएंगी।

4. बदलापुर-करजात सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन
मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में रेल यातायात के दबाव को कम करने के लिए एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। बदलापुर-करजात सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के निर्माण को हरी झंडी मिली है।

इसके निर्माण पर ₹1,324 करोड़ की लागत आएगी। यह परियोजना मुंबई महानगर क्षेत्र में रेल यातायात को और अधिक सुगम बनाएगी, जिससे उपनगरीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।