PM बनने के बाद पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे मोदी, बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष

By Ashish Meena
March 30, 2025

PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय पहुंचा है। प्रधानमंत्री के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद हैं।

इससे पहले मोदी 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की बैठक में शामिल होने के लिए RSS मुख्यालय पहुंचे थे। 2012 में संघ सरसंघचालक रहे केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे यहां आए थे।

प्रधानमंत्री ने RSS हेडक्वार्टर में संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

नागपुर दौरे पर हैं पीएम मोदी.

Also Read – Shani Gochar 2025: शनि के गोचर का सभी 12 राशियों पर होगा असर! जानें किसकी लगेगी लॉटरी और कौन फंसेगा साढ़ेसाती के फेर में

यह वही जगह है जहां आंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। स्मारक पर विजिटर्स डायरी में लिखे संदेश में मोदी ने कहा कि ‘विकसित और समावेशी भारत’ बनाना बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अपने संदेश में मोदी ने हिंदी में लिखा, “यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पांच ‘पंचतीर्थ’ में से एक दीक्षाभूमि आने का अवसर मिला। यहां की पवित्र वायु में बाबासाहेब के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांत महसूस होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “दीक्षाभूमि लोगों को समान अधिकारों और गरीब, पिछड़े और जरूरतमंदों के लिए न्याय की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस अमृत काल में हम बाबासाहेब आंबेडकर के मूल्यों और शिक्षाओं के साथ देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। एक विकसित और समावेशी भारत बनाना बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

वहीं, पीएम मोदी ने अपने अपने भाषण की शुरुआत मराठी में की। उन्होंने कहा कि आज से नवरात्री का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है और मैं देशवासियों को इसकी बधाई दी। इस दौरान मोदी माधव नेत्रालय भी गए. उन्होंने कहा कि एक ऐसा संस्थान है जो लाखों लोगों की सेवा अनेक वर्षे से कर रहा है। लोगो के जीवन मे रोशनी लाने का काम माधव नेत्रालय कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि लाल किले से मैंने सब के प्रयास की बात की थी। स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा मिले, गरीब को अच्छा इलाज मिले, कोई भी इलाज से वंचित ना रहे और ये सरकार की नीति है। उन्होंने कहा कि आयुष्यमान भारत के कारण आज करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena