मोहन सरकार का बड़ा फैसला, समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाने वाले किसानों को दी बड़ी सौगात

By Ashish Meena
अप्रैल 3, 2025

MP News : मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को बढ़ा दी गई है। पहले 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख थी। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने यह जानकारी दी है।

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने किसानों के हित में फैसला लिया है। किसानों के हित में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी।

Also Read – Ram Navami 2025: इस राम नवमी पर अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगी हर समस्या से मुक्ति!

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि इस बढ़ाई गई पंजीयन अवधि का सदुपयोग कर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन जरूर कराएं। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है।

इस तरह से गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। आपको बता दें कि गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक 15 लाख 9 हजार 324 किसान पंजीयन करा चुके हैं। गेहूं का उपार्जन अभी जारी है।

Also Read – CAA, तीन तलाक, UCC और अब वक्फ बिल…मुस्लिम समाज से जुड़े वो फैसले जहां भारी विरोध के बावजूद अडिग रही मोदी सरकार

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।