सास के टुकड़े कर की हत्या, चांदी के लिए काटे पैर, नाती को भी उतारा मौत के घाट, दामाद गंगाराम मीणा पर लगे आरोप
By Ashish Meena
December 7, 2025
Gangaram Meena : राजस्थान के उदयपुर जिले के सलूंबर उपखंड स्थित सेमारी इलाके के गुड़ासर गांव में जहात फलां में एक दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना सामने आई है। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गौरी और उसके 5 वर्षीय मासूम नाती सुरेंद्र की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में यह मामला नशे और पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।
हत्या का तरीका चौंकाने वाला
पुलिस के अनुसार, हत्यारे ने सो रही गौरी और सुरेंद्र पर धारदार हथियार से छाती और पेट पर कई वार किए। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि बुजुर्ग गौरी के पांव काटकर उनके चांदी के कड़े निकाल लिए गए।

हालांकि, मौके पर पहुंचे एसपी राजेश यादव ने आशंका जताई कि यह क्रूरता केवल मामले को लूटपाट का रंग देने की साजिश थी, क्योंकि घर से अन्य किसी वस्तु की चोरी नहीं हुई है। एसपी के मुताबिक, दोनों की मौत मुख्य रूप से सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है।
हत्या का सीधा आरोप दामाद पर
मृतका के पति धन्ना मीणा ने इस जघन्य वारदात के लिए सीधे तौर पर अपने दामाद गंगाराम मीणा पर आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गंगाराम नशे में आए दिन घर में झगड़ा करता था और पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था।
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास ही एक सत्संग कार्यक्रम में गए हुए थे। सुबह पड़ोसियों ने जब शवों को देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में FSL टीम जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा, डिप्टी चांदमल सिंगारिया और सलूंबर एसपी राजेश यादव मौके पर पहुंचे। FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने वाली टीमें भी घटनास्थल पर गहनता से जांच कर रही हैं।
परिजन इस वक्त आरोपी गंगाराम की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश दी जा रही है और तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी दामाद गंगाराम मीणा की तलाश तेजी से जारी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सेमारी मोर्चरी में रखा गया है।
