MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से डायरेक्ट चैक करें

By Ashish Meena
मई 6, 2025

MP Board Result 2025 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से आज, 6 मई को एमपी बोर्ड 10वीं-12 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. मैट्रिक और इंटर के नतीजे प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए है.

इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें एग्जाम समाप्त होने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है.

छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in और यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

इस बार 7 लाख 6 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 74.48% पास हुए। सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है।

हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला पहला और नीमच दूसरा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा- इस बार बेटियों ने बाजी मारी है। असफल विद्यार्थी खुद को फेल न समझें, उनको परीक्षा का एक और मौका मिलेगा।

सालभर में दो बार परीक्षा दे सकेंगे स्टूडेंट
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बच्चे असफल हुए, वे यह न समझें कि यह आखिरी मौका है। उनको दोबारा मौका मिलेगा। वे सालभर में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र परीक्षा में असफल होता है तो उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अब छात्रों को तुरंत ही दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यह नई शिक्षा नीति की सबसे बड़ी ताकत है।

एमपी बोर्ड की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि 12 की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर जारी गाइलाइन के तहत किया गया था. वहीं जो छात्र बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुए हैं.

उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. वहीं जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वह अपने परिणामों के पुनर्मूल्यांकन या जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड जल्द ही इसका शेड्यूल जारी करेगा. इसके लिए आवेदन करने होगा और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।