मप्र: रेप के आरोपी को कोर्ट ने तीन बार सुनाई फांसी की सजा, 6 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, संजय मीणा ने की पैरवी

By Ashish Meena
फ़रवरी 8, 2025

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में सात साल की नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी मंगल पंवार को कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है। यह वर्ष 2024 का पहला मामला है, जिसमें अदालत ने किसी दोषी को तीन बार फांसी की सजा सुनाई है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीहरे मृत्युदंड के साथ अन्य कठोर सजा भी सुनाई है।

कोर्ट ने आरोपी मंगल पंवार पिता लाल सिंह निवासी देवास को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत तीन बार मृत्युदंड की सजा सुनाई। इसके अलावा, धारा 363 (अपहरण) और 366 (नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के लिए बाध्य करना) के तहत क्रमशः तीन और पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी पर 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Also Read – MP में बड़ी घटना: जमीन के लिए पंचायत में चली गोली, पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या, गांव में सन्नाटा

6 साल की बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म
बता दें कि 27 फरवरी 2024 में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था। एक 6 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी उसे पास के एक खाली प्लॉट में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

हीरानगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया था। जिला अभियोजन अधिकारी संजय मीणा ने इस मामले में प्रभावी पैरवी की, जिससे कोर्ट ने जल्द ही अपना निर्णय सुना दिया।

Also Read – मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पंचायत सचिव के कई ठिकानों पर मारा छापा

पीड़िता को आर्थिक सहायता
नाबालिग बच्ची और उसके परिवार को हुए मानसिक और शारीरिक आघात को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने 5 लाख रुपये की प्रतिकर राशि दिए जाने की भी अनुशंसा की है। यह सहायता राशि पीड़िता के पुनर्वास और बेहतर भविष्य के लिए दी जाएगी।

कोर्ट ने दिया सख्त संदेश
प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजय मीणा ने कहा की यह निर्णय उन अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है, जो इस तरह के घिनौने कृत्य करने की सोचते हैं। न्यायालय ने इस मामले में त्वरित फैसला सुनाकर समाज में एक मजबूत संदेश दिया है कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।