MP Hindi News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के किसान अमरचंद पटेल ने यूट्यूब से सब्जी की खेती की तकनीक सीखकर पत्ता गोभी की खेती शुरू की, जिससे उन्हें लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है. पहले वह सोयाबीन की खेती करते थे, जिसमें कम लाभ होता था. अमरचंद ने ढाई एकड़ जमीन में पत्ता गोभी उगाई, जिससे उन्हें 22 रुपये प्रति किलो की दर से 26-27 टन की पैदावार के बाद साढ़े 3 लाख रुपये की कमाई हुई. अब वे अन्य किसानों को भी तकनीकी खेती के लाभ के बारे में जागरूक कर रहे हैं.
दरअसल, मलगांव ग्राम के किसान अमरचंद पटेल ने सोयाबीन की खेती छोड़कर यू ट्यूब से सब्जी की खेती करना सिखा. अब अच्छा मुनाफा हो रहा है. इस बार गोभी ने भी रिकॉर्ड तोड दिया है. 22 रुपए किलो मंडी में पत्ता गोभी बिक रहीं हैं. जिससे किसान को लाखों रुपए की कमाई होना शुरू हो गई है.
किसान अमरचंद पटेल ने बताया कि पहले मैं सोयाबीन की खेती करता था ,लेकिन उसमें ज्यादा मुनाफा नही होता था. उसके बाद यूट्यूब पर गोबी की खेती की तकनीक समझी, तब जाकर गोबी की खेती शुरू की आज इससे ढाई एकड़ में करीब साढ़े 3 लाख की गोबी पैदा हो रही हैं. सोयाबीन की खेती के मुकाबले गोभी की खेती से काफी मुनाफा हो रहा है। इस बार गोबी ढाई एकड़ में 26 ,से 27 टन निकली जिससे काफ़ी अच्छा मुनाफा हुआ है .
अमरचंद पटेल दूसरे किसानों को भी जागरूक करने में जुटे हैं. उनका कहना है कि तकनीकी से खेती करेगे तो हमेशा फायदा होगा हमें मार्केट भी देखना होगा कि किस समय पर किस चीज की बुआई करे उसी हिसाब से हमें खेती करनी होगी और अच्छे उत्पादन के साथ साथ प्रॉफिट भी लेना होगा.