MP: जमीन विवाद में किसान के खेत में लगा दी आग, जला डाली लाखों की फसल, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

By Ashish Meena
मार्च 3, 2025

MP News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सरसों की फसल में आग लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल, अचानक एक किसान के खेत में आग की लपटे उठती नजर आ रही थी. खेत में खड़ी सरसों की फसल को कुछ लोगों ने आग के हवाले के कर दिया. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है.

आग इतनी ज्यादा थी कि दमकल की गाड़ियों को काबू पाने के लिए बुलाना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read – एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 18 राज्यों में बरसेंगे बादल, 55KM स्पीड वाले तूफान का अलर्ट

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
पूरी घटना शिवपुरी के कोलारस तहसील की है. जानकारी के अनुसार किसान के खेत में खड़ी सरसों की फसल को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया. पीड़ित किसान और आरोपियों के बीच जमीन का पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी रंजिश में पांच लोगों ने सरसों की खड़ी फसल में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए.

लाखों का हुआ नुकसान
आगजनी की इस घटना से पीड़ित किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. लाखों की फसल खेत में ही जलकर खाक हो गई. पीड़ित किसान प्रदीप बैरागी बंटाई से अपनी खेती कर रहे थे और लंबे समय से परिवार के कुछ सदस्यों के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर उनका विवाद चल रहा था, जिस वजह से उनके परिवार के लोगों ने एकराय होकर उनके खेत में आग लगा दी.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित किसान ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस फायर ब्रिगेड को लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक फसल चौपट हो गई और किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया. पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।