MP News: 19 साल की लड़की और 21 साल के लड़के ने की आत्महत्या, एक ही फंदे से लटके मिले दोनों

By Ashish Meena
मई 3, 2025

MP Crime News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रेमी जोड़े ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों का शव जंगल में पेड़ से लटका देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान राधेश्याम तंवर और मंजुबाई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों शादीशुदा थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कुछ माह पहले ही दोनों की हुई थी मुलाकात
मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव का है। मृतक दोनों पहले से शादीशुदा थे। पत्नी के छोड़े जाने के बाद से युवक तनाव में था। स्थानीय लोगों ने बताया कि राधेश्याम और मंजुबाई एक ही गांव के रहने वाले थे। कुछ माह पूर्व दोनों के बीच पहचान हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गई। मृतक राधेश्याम की पत्नी छोड़ के गई, वो वापस नहीं आ रही है, जिसके वजह से वो मानसिक रूप से तनाव में था।.

Also Read – सीहोर: कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी, परिजनों ने किया हंगामा

कुछ दिन पहले ही मायके आई थी मृतका
वहीं मृतिका की शादी भी दो साल पहले राजस्थान में हुई थी और कुछ दिन पहले ही वो मायके आयी हुई थी। अचानक दोनों ने जंगल में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं प्रेमी जोड़े के मौत का विषय ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल पुलिस सुसाइड मामले की जांच में जुट गई है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।