MP News: आंधी में बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा, करंट लगने से एक महिला की मौत

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक महिला को बुधवार रात करंट लग गया। गेट बंद करते समय वह चपेट में आई थी। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार कटारेपुरवा की रहने वाली अनीता पटेल (38) की करंट लगने से मौत हुई है। ससुर लाखापति पटेल ने बताया कि बुधवार रात आंधी के चलते घर के ऊपर से गुजरा बिजली का तार टूटकर गेट पर गिर गया था। अनीता ने जैसे ही गेट बंद किया, उन्हें करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गईं।

उन्होंने बताया कि बहू को ईसानगर अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर अनीता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनीता की तीन बेटी और एक बेटा है। पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव का पीएम करवाया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena