MP News: खून से लाल हुई सड़क… भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 6 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

By Ashish Meena
दिसम्बर 6, 2024

MP News: चित्रकूट से सड़क हादसे की दर्दनाक घटना सामने आई है. बोलेरो कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को हायर सेंटर रेफर किया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी दे दी है.

चित्रकूट सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. यह हादसा झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार बोलेरो कार के सामने से ट्रक आ रहा था.

एक दम से दोनों गाड़ी एक दूसरे से टकरा गई और फिर यह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नींद की झपकी से हुआ हादसा!
बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. बोलेरो में सवार सभी लोग प्रयागराज से दर्शन करके लौट रहे थे. सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के गुलगंज गांव के निवासी थे.

बोलेरो में जमुना (42), फुला (40), राज (18), नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), मंगना (50) और एक अज्ञात व्यक्ति बोलेरो में सवार थे. मरने वाले लोगों को अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंडलायुक्त, डीआईजी और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया है.

पुलिस ने मृत लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना के बाद इस हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।