MP: पुलिस ने भाजपा नेता को किया गिरफ्तार, ड्रग्स कांड में था फरार, ड्रग्स सिंडिकेट के खुलेंगे राज

By Ashish Meena
जनवरी 19, 2026

भाजपा नेता को किया गिरफ्तार: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में नशीले पदार्थों के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहुचर्चित 5 करोड़ रुपये के केटामाइन ड्रग्स (Ketamine Drug) तस्करी मामले में पिछले चार महीनों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी और भाजपा नेता राहुल आंजना को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है।

हेलीपैड के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस को रविवार को सटीक मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी राहुल आंजना बैजनाथ मार्ग स्थित हेलीपैड के पास देखा गया है। घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम ने बाइक से गुजर रहे राहुल को मौके पर ही दबोच लिया। बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में राहुल की गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस प्रशासन पर लगातार राजनीतिक दबाव के आरोप लग रहे थे।

Also Read – MP के सीहोर जिले के इस बड़े नेता ने खाया जहर, कहा- घुट-घुटकर जीने से अच्छा है मैं मर जाऊं

क्या था पूरा मामला?

पिछले साल 12 सितंबर को आगर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी रेड के दौरान दो संदिग्ध वाहनों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और ड्रग बनाने का सामान जब्त किया था। बरामद सामान में शामिल था।
9.250 किलो केटामाइन ड्रग (कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये)
6 ग्राम एमडी (MD) ड्रग
अमोनियम क्लोराइड और 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल
ड्रग्स बनाने की मशीनें और लैब उपकरण

इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों—ईश्वर मालवीय, दौलत सिंह आंजना और सुरेश आंजना को जेल भेज दिया था, लेकिन मास्टरमाइंड राहुल फरार था।

राजनीतिक रसूख और बढ़ता दबाव

राहुल आंजना का परिवार क्षेत्र में गहरा राजनीतिक रसूख रखता है। उसके पिता सेवाराम आंजना पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि उसकी माँ सोहनबाई वर्तमान में सरपंच हैं। हाल ही में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) द्वारा आमला की एक नर्सरी से 10 करोड़ की ड्रग्स पकड़े जाने के बाद स्थानीय पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे थे। इसी दबाव के चलते पुलिस ने ‘एक्शन मोड’ अपनाते हुए शनिवार को 62 किलो गांजा और रविवार को मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया।

ड्रग सिंडिकेट के खुलेंगे राज

सीएसपी मोतीलाल कुशवाह के अनुसार, राहुल आंजना को आज (सोमवार) न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान ड्रग्स की सप्लाई चैन (कहाँ से आता था और कहाँ जाता था) का पता चलेगा। इस काले कारोबार की फंडिंग कौन कर रहा था? क्या इस नेटवर्क के तार अन्य राज्यों या बड़े ड्रग माफियाओं से जुड़े हैं?

राहुल आंजना की गिरफ्तारी आगर मालवा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन असली चुनौती अब इस पूरे सिंडिकेट की जड़ों तक पहुँचने की है। राजनीतिक रसूख के पीछे छिपे नशे के इस कारोबार का पर्दाफाश होना क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»